बीच सडक़ पर तड़प रहा था घायल युवक, मंत्री ने कार रुकवाकर पहुंचाया अस्पताल


 


इंदौर. सांवेर-इंदौर रोड पर शुक्रवार शाम बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया। वह सडक़ पर पड़ा था तभी स्वास्थ्य मंत्री वहां पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
क्षेत्र में लगातार बारिश होने से सडक़ों पर फिसलन हो गई है। साथ ही बड़े-बड़े गढ्डे हो जाने से दोपहिया वाहन चालकों का चलना दुभर हो गया है। शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे एक बाइक सवार इंदौर-सांवेर रोड पर गीली सडक़ होने से फिसल गया। वह घायल अवस्था में ही सडक़ पर तड़प रहा था।
इतने में वहां से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का काफिला निकला। उन्होंने घायल युवक को देखकर गाड़ी रुकवाई और नीचे उतर गए। इसके बाद उन्होंने घायल युवक को अपने पायलट वाहन में इलाज के लिए अरबिंदो हॉस्पिटल भेजा। युवक होश में नहीं था, इसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। घायल युवक के साथ मंत्री ने अपने कुछ साथियों को भी भेजा।