इंदौर. सफाई (Cleanliness) में अपना परचम लहरा रहे इंदौर (Indore) ने एक और सफलता हासिल की है. देश में स्मार्ट सिटी की घोषित रैकिंग में इंदौर देश के टॉप 10 स्मार्ट सिटी शहरों में शामिल हो गया है. ये रैंकिंग शुक्रवार को जारी की गई है. इंदौर ने इस रैंकिंग में वडोदरा को पीछे छोड़कर नौवां स्थान हासिल किया है. केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना में इंदौर को भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) के साथ पहले चरण में शामिल किया गया था.
स्मार्ट सिटी रैंकिंग में भी इंदौर का जलवा
सफाई में अव्वल इंदौर ने एक और छलांग लगाई है. देश में स्मार्ट सिटी की घोषित रैकिंग में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर देश की टॉप 10 स्मार्ट सिटी शहरों में शामिल हो गया है. शुक्रवार को कार्य के आधार पर स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी की गई, जिसमें इंदौर स्मार्ट सिटी को टॉप 10 स्मार्ट स्मार्ट सिटी शहरों में शामिल किया गया है. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स MOHUA)की ओर से जारी इस रैकिंग में इंदौर को कुल 259.81 अंक दिए गए हैं.'
इंदौर में चल रहे स्मार्ट सिटी योजना के काम
- इंदौर स्मार्ट सिटी के तहत किये जा रहे एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) की इंदौर विकास योजना 2021 के अनुरूप सडकों के निर्माण में महूनाका से टोरी कॉर्नर, बड़ा गणपति से राजमोहल्ला और व्यास ब्रिज से जिंसी तक का कार्य पूरा किया जा चुका है.
गंगवाल बस स्टैण्ड से मच्छी बाजार तथा जयरामपुर कॉलोनी से गोराकुण्ड सड़क चौडीकरण परियोजना में निर्माण का कार्य प्रगति पर है. - स्मार्ट सिटी मिशन के रिव्हर फ्रंट का विकास कार्य 8 चरणों में से 2 चरणों में रामबाग से कृष्णपुरा पुल एवं चंन्द्रभाग पुल से हरसिद्धी पुल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. शेष चरणों का कार्य प्रगति पर है.
- हेरिटेज डेवलपमेंट के अंतर्गत राजबाडा, गोपाल मंदिर, मल्हारराव होलकर छतरी, हरिराव होलकर छतरी, बोलिया सरकार की छतरी एवं गांधी हॉल के जीर्णोद्धार तथा कृष्णपुरा छतरी में विद्युत साज सज्जा का कार्य भी किया जा रहा है.
- विद्युत कार्यों में सोलर पावर, अंडरग्राउण्ड केबलिंग, डेकोरेटिव फसाड लाईटिंग एवं स्मार्ट एलईडी के तहत स्ट्रीट लाईटिंग की जा रही है.
पैन सिटी इनिशिएटिव के अंतर्गत इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत पूरे शहर में 10 गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों का निर्माण - इंटीग्रेटेड कंटोल रूम कमांड सेंटर एवं 100 शासकीय कक्षाओं में स्मार्ट क्लासरूम, सिटी ग्राफिटी एंड म्यूरल आर्ट टी सेंसर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, सिटी सर्विलांस, स्मार्ट पोल्स का कार्य प्रगति पर है.