इंदौर. स्कीम नंबर 78 में रहने वाले बिल्डर के घर मंगलवार रात 5 डकैतों ने धावा बोल लूट की वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने गार्ड की बंदूकर छीनी और घर में प्रवेश किया। वहां डकैतों ने बिल्डर से कहा कि जिस बैग में नोट आते हैं वो बैंग उन्हें दे दों। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात स्कीम नंबर 78 में रहने वाले बिल्डर कैलाशचंद्र गोयल के घर 5 डकैतों ने धावा बोला और लूटपाट की। वारदात के समय बिल्डर के घर के बाहर दो गार्ड तैनात थे लेकिन डकैतों ने गार्ड राजकुमार मिश्रा और हरिकिशन मिश्रा को कट्टा दिखाकर कब्जे में ले लिया और उनकी बंदूक भी छीन ली।
घर में घुसने के बाद लुटेरों ने बिल्डर के लड़के मुकेश और अंकेश और परिवार के अन्य सदस्याें को बंधक बना लिया। लुटेरों ने बिल्डर से कहा कि नोटों से भरा बैग उनके हवाले कर दे। बदमाश जेवर सहित लाखों रुपए लेकर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ की है। पुलिस के अनुसार लुटेरों को पता था कि नोटों से भरा बैग घर में आता है अत: लूट में किसी परिचित के शामिल होने की आशंका सामने आ रही है। लसूड़िया पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की छानबीन कर रही है। दोनों गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। गार्ड ने पुलिस को बताया कि डकैत कार से आए थे, 5 लोगों ने लूट को अंजाम दिया जबकि एक आरोपी कार में ही बैठा रहा।
पुलिस द्वारा वारदात में उपयोग की गई कार की जानकारी निकाली जा रही है। वारदात के समय घटनास्थल पर चलने वाले मोबाइलों की भी जानकारी निकाली जा रही है। एसपी युसुफ कुरैशी के अनुसार डकैतों को पकड़ने के लिए टीम तैयार की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फोटो तैयार कर उनका मिलान पुराने डकैत और लुटेरों से किया जा रहा है।