पातालपानी हादसा : महू में दादा और पोते की एक साथ निकली शवयात्रा, बेटी और दामाद का इंदौर में किया जाएगा अंतिम संस्कार


 


इंदाैर. उद्योगपति पुनीत अग्रवाल समेत 6 लोगों की मौत से पूरे महू में मातम है। बुधवार को यहां बाजार बंद रखे गए हैं। बुधवार सुबह 11 बजे महू के माल रोड स्थित घर से पुनीत अग्रवाल और उनके पोते नव अग्रवाल की शवयात्रा एक साथ निकली जिसमें हजारों लोग शामिल थे। वहीं, उनकी बेटी पलक और दामाद पलकेश अग्रवाल की शवयात्रा इंदौर की डीबी सिटी निपानिया से दोपहर 3 बजे निकलेगी। हादसे में पलकेश के जीजा गौरव (40) और उनके बेटे आर्यवीर (11) की भी मौत हो गई थी। 


अग्रवाल के इंदौर से लेकर मुंबई तक दोस्त और रिश्तेदार महू पहुंच रहे हैं। बचपन के दोस्त राहुल पाराशर समेत अधिकांश इंदौर से बाहर थे। अग्रवाल की मौत के बाद वे इंदौर के लिए निकल गए। अग्रवाल के दामाद पलकेश और उनके परिवार का इंदौर में यूपी-गुजरात फ्रेट केरियर्स, मित्तल इंडिया रोडवेज, इंडियन गुड्स केरियर्स और जीए पेट्रो एनर्जी नाम से कारोबार है।


 



पुनीत अग्रवाल की बेटी पलक और दामाद पलकेश अग्रवाल।


 


हादसे में अग्रवाल, पोते, बेटी, दामाद समेत 6 की मौत हो गई थी


पातालपानी स्थित अपने फार्म हाउस में 31 दिसंबर की पार्टी के दाैरान हादसे में महू के ख्यात उद्योगपति पुनीत अग्रवाल, उनके दामाद ट्रांसपोर्टर पलकेश पिता मुकेश अग्रवाल निवासी डीबी सिटी इंदाैर, बेटी पलक, पोते नव, पलकेश के जीजा गाैरव अग्रवाल निवासी मुंबई, गौरव के बेटे आर्यवीर की मौत हो गई। गौरव की पत्नी निधि गंभीर रूप से जख्मी हैं।