इंदौर जिले में सनसनीखेज वारदात, युवक की हत्या कर आंखें निकाली और फांसी पर टांग दिया


 


इंदौर। इंदौर जिले में सनसनीखेज वारदात हो गई। एक युवक की हत्या कर आंखें निकाल ली और फांसी पर टांग दिया। हत्या के पीछे संबंधों की आशंका है।


वारदात इंदौर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक का नाम रवि पिता रमेश पंवार उम्र 27 साल निवासी बड़ा कांकड़ियां है।
अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक रवि को धारदार हथियार से चोट पहुँचाकर हत्या कर दी गई और इसके बाद उसकी दोनों आंखे निकालने के पश्चात लाश को फांसी पर लटका दिया गया ।


यह वारदात दिपेश तोमर के घर सौन्दिया मोहल्ला मानपुर में हुई। मानपुर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।