सीहोर. लॉकडाउन के बाद जहां फैक्ट्री बंद पड़ी हैं और मजदूर अपने घर जाने के प्रयास कर रहे हैं, वही सीहोर शहर के पास जमुनिया स्थित एक आटा मिल में मजदूरों के साथ मारपीट करके जबरन काम करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस में मिल मालिक सहित उसके पिता और भांजे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से यहां बंधक मजदूरों के बयान लेकर उन्हें मिल मालिक के कब्जे से मुक्त कराया है।
पुलिस के अनुसार मंडी थानांतर्गत गांव जमोनिया स्थित ट्रेड किंग इंटरनेशनल आटा मिल में लॉकडाउन के बाद से मजदूर घर जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन मिल मालिक राजेश राठौर मजदूरों को गांव नहीं जाने दे रहा था। एक बाद इन मजदूरों ने आटा मिल से भागकर अपने-अपने गांव जाने की कोशिश की लेकिन सभी मजदूर पकड़े गए। ऐसे में मिल मालिक और उसके परिजनों ने इन मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें बंधकर बनाकर रख लिया। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि मिल मालिक उनसे जबरन काम करवाता है और उनके साथ मारपीट भी करता है। एडि. एसपी समीर यादव के अनुसार फैक्ट्री में 10 मजदूर बंधक बनाकर रखे गए थे।
इन मजदूरों में 3 मजदूर चित्रकूट (सतना) के हैं, 6 रीवा के हैं और एक इलाहाबाद का है। इन सभी को मिल मालिक के कब्जे से मुक्त करा दिया गया है। पुलिस ने मिल मालिक राजेश राठौर के साथ-साथ उसके पिता और भांजे के खिलाफ भी अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बंधन बने इन मजदूरों ने अपने किसी परिचित को अपनी परेशानी बताई थी,जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मंडी थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।