भारत के डॉक्टर बनें दुबई में कोरोना योद्धा, इस शहर से है रिश्ता


चेन्नई. चेन्नई  के एक मशहूर चिकित्सक दुबई में कोविड-19  के खिलाफ जंग में कोरोना योद्धा के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. भारतीय उच्चायोग की अपील पर उन्होंने महामारी से मुकाबले में योगदान शुरू किया. लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर जे एस कुमार दुबई की यात्रा पर थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय उच्चायोग की अपील पर स्वयंसेवा करने का फैसला किया.


कुमार ने कहा, 'देर रात के दो बजे हैं. हम दुबई में एक जगह पर है...हम करीब 500 रोगियों के साथ पृथक केन्द्र में हैं.' डॉक्टर कुमार चेन्नई के लाइफलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ मिनिमल एक्सेस (एलआईएमए) के चेयरमैन हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी दुबई में अपनी सेवाएं दे रही हैं.


संयुक्त अरब अमीरात में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
संयुक्त अरब अमीरात में तेजी से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में अब तक 21,831 संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, 210 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की वजह से सरकार ने जहां सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है तो साथ ही कर्फ्यू भी लगा दिया है. इसके बावजूद यूएई में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी होती जा रही है.