दो कारों पर चढ़कर सिंघम बन रहे थे सब इंसपेक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्टंट पड़ा भारी


 


मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस उपनिरीक्षक यानी सब इंसपेक्टर मनोज यादव को दो चलती कारों की छत पर खड़ा होकर सिंघम स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.


वीडियो वायरल होने के बाद दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान को इसकी शिकायत मिली. उन्होंने जांच के बाद यादव पर 5,000 रुपये का अर्थदंड लगा दिया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न करें, क्योंकि यह उनके पद की गरिमा के विपरीत है. 



यादव दमोह जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी हैं और वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह दो चलती कारों पर खड़े होकर सिंघम फिल्म के टाइटल ट्रैक का स्टंट करते नजर आ रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने यह वीडियो लॉकडाउन के दौरान रविवार को बनाया.


उन्होंने कहा कि दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद उनपर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है और चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न करें.



सिंघम के और भी दीवाने


बीते दिनों उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. बनारस में तैनात एक दारोगा ने एके-47 लहराकर टिकटॉक के लिए वीडियो बनाया था. वीडियो में एके-47 लेकर दरोगा अजय देवगन की सिंघम फिल्म के गाने पर चलते नजर आ रहे हैं. दरोगा के इस वीडियो पर पूरी शहर में जकर चर्चा हुई और सोशल मीडिया पर ये देखते ही देखते वायरल होग गया. जब टिकटॉक का वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों तक बात पहुंच गई और फिल्म बनारस के इस दरोगा पर जांच बैठ गई.


 



AK 47 के साथ स्टंट


ये मामला वाराणसी के चौबेपुर थाने का था. यहां थाने पर सेकेंड अफसर के रूप में तैनात दरोगा हर्ष भदौरिया ने एके-47 के साथ ये वीडियो बनाया था. ये वीडियो उन्होंने कब और क्यों बनाया है, इन तमाम सारे पहलुओं की जांच एसएसपी ने एएसपी को सौंपी है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो अभी भी तेज़ी से वायरल हो रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें तो ये दरोगा हर्ष भदौरिया पश्चिमी यूपी के बहुत चर्चित दरोगा हैं. वहां से प्रशासनिक आधार पर इनका तबादला वाराणसी किया गया है.