दुनिया में कोहराम मचा रहा है कोरोना, अब तक इतने लोगों को बनाया अपना शिकार


 


दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 83 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं संक्रमितों की संख्या 41 लाख 80 हजार को पार कर गई है। जबकि 14 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।


दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमरीका में मृतकों की संख्या 80 हजार को पार कर गई है और 13 लाख 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। स्पेन में करीब ढाई लाख मामले हैं, वहीं यूके में मामले दो लाख पार कर चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र रहे चीन के वुहान शहर में कोरोना की वापसी हो चुकी है। वहां 30 दिन से ज्यादा समय के बाद कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस पर सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने एक स्थानीय अधिकारी को खराब प्रबंधन के आरोप में बर्खास्त भी कर दिया।


नेपाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए, इनमें से आठ भारत से लौटे थे। इन मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 121 हो गई। वहीं पाकिस्तानी सेना के मेजर मोहम्मद असगर की कोरोना से मौत हो गई। वहां मरीजों की कुल संख्या तीस हजार को पार कर चुकी है।