इंदौर से आईं दो सगी बहनें पॉजिटिव निकली, संपर्क में आए 16 लोग क्वारंटाइन


 


टीकमगढ़। जिले में फिर दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। इंदौर से आई सगी दो बहनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया। वहीं प्रशासन ने तत्काल ही शहर में कर्फ्यू लगा दिया। इससे दुकानों सहित आवाजाही पूर्णत बंद रही। साथ ही दो बहनों के संपर्क में आए करीब 16 लोगों को स्वास्थ्य टीम ने घरों से उठाकर क्वारंटाइन सेंटरों में क्वारंटाइन कर दिया। इसके अलावा इनके सैंपल लेने की तैयारी की है। दो सगी बहनों के निवास स्थल के समीप बैरिकेड्स लगने के बाद लोग घरों की खिड़कियों से ही झांकते हुए नजर आए।


गौरतलब है कि शहर के नायकों के मोहल्ला में रहने वाले एक परिवार की दो सगी बहनें 13 मई को ई-पास बनवाकर पर्सनल कार से इंदौर से टीकमगढ़ आईं थीं। इंदौर के राजा बाग के पास रहने वाली यह दो बहनें पढ़ाई करतीं थीं। कार में एक युवती पलेरा की भी साथ आई थी।


टीकमगढ़ आने के बाद प्रशासन ने होम आईसोलेट कर दिया था। इसके बाद 14 मई को जांच के लिए सैंपल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर की लैब में भेजा था, जहां से 15 मई की देर रात करीब 12 बजे रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना प्रशासन को दी गई। इस सूचना को पाते ही प्रशासन दो बहनों के घर पहुंचा और उन्हें तत्काल ही झिरकी बगिया स्थित आयुष औषधालय की नई बिल्डिंग में बने क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया।


बर्तन धोने वाली महिला को भी क्वारंटाइन कराया


इस घर में बर्तन धोने के लिए पुरानी टेहरी की रहने वाली एक महिला जाती थी। पूछताछ के बाद प्रशासन ने इस महिला को कुंडेश्वर स्थित छात्रावास में आईसोलेट करा दिया। वहीं ई-पास के माध्यम से पर्सनल कार से आने पर ड्राइवर को भी पुलिस ने खोजा। ड्राइवर को आईसोलेट कराते हुए जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया। दो बहनों के 8 परिजन और करीब 8 अन्य संपर्क में आए हुए लोगों को कुंडेश्वर के छात्रावास में क्वारंटाइन किया गया है, जिनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं।



दो बहनों में दिख रहे लक्षण


कोरोना पॉजिटिव निकली दो बहनों में लक्षण भी दिख रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. एमके प्रजापति ने बताया कि हल्के लक्षण प्रदर्शित हो रहे हैं। इससे एहतियात के तौर पर तत्काल ही क्वारंटाइन कर दिया है। शासन के निर्देशों के अनुसार ही अब कार्य किया जा रहा है। फिलहाल संपर्क में आए हुए लोगों की सूची बनाकर उनके सैंपल भेजने की तैयारी की जा रही है। सर्दी, जुकाम, बुखार सहित अन्य हल्के लक्षण दोनों पॉजिटिव में प्रदर्शित हो रहे हैं।