EPFO ने कर्मचारियों को दी यह बड़ी सुविधा, खुद अपडेट कर सकेंगे नौकरी छोड़ने की तारीख


 


अक्सर नौकरी छोड़ने के बाद सबसे बड़ी और पहली चिंता होती है अपने EPF अकाउंट में जमा पैसे की। नौकरी छोड़ने के बाद इस्तीफे के बाद की प्रक्रिया में आपकी कंपनी सारी जानकारी अपडेट करती है और इसमें EPF अकाउंट में आपकी नौकरी छोड़ने की तारीख Date Of Exit अपडेट करना भी शामिल है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की तारीख कंपनी अपडेट नहीं करती और ऐसे में उन्हें अपने EPF अकाउंट से पैसे निकालने या ट्रांसफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कर्माचारी भविष्य निधि संगठन EPFO ने अपने सदस्यों को UAN की मदद से नौकरी छोड़ने की तारीख Date Of Exit करने की सुविधा देता है।


ईपीएफओ ने ट्वीट करते हुए इसकी पूरी प्रक्रिया बताई है कि कैसे आप कुछ ही मिनटों में UAN की मदद से लॉगिन करते हुए अपनी Date Of Exit अपडेट कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास UAN अकाउंट होने जरूरी है। आईए नजर डालते हैं कि कैसे आप इसे अपडेट कर सकते हैं।


यह है पूरी प्रक्रिया


- सबसे पहले आपको UAN यूनिफाईड सदस्य पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा।


- इसके बाद Manage ऑप्शन पर क्लिक करें।


- यहां आपको Mark Exit का ऑप्शन नजर आएगा और इसपर क्लिक करते ही ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा।


- मेन्यू में आपको Select Employment से PF Account Number को चुनें।


- यहां Date of Exit और Reason Of Exit डालें।


- इसके बाद Request OTP पर क्लिक करें और इसके बाद आपके रिजस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा
- इस ओटीपी को वहां दिए बॉक्स में डाले और सेव करें।


- इसके बाद नीचे टर्म्स और कंडिशन को लेकर एक चेक बॉक्स नजर आएगा जिसे सिलेक्ट कर सबमिट का बटन दबा दें।


- इसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा जिसमें Update बटन पर क्लिक कर देना है।


- इसके बाद एक और पॉप-अप खुलेगा जिसमें Ok बटन पर क्लिक कर देना है।