भारत में पहली बार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों से ज्यादा हुई


भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 9985 का इजाफा हुआ है. यह लगातार आठवां दिन है जब संक्रमण के करीब दस हजार मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या दो लाख 76 हजार 583 हो गई. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 279 मौतें भी हुई हैं और कुल मौतों का आंकड़ा अब 7745 हो चुका है.


इस बीच, थोड़ी राहत की खबर यह है कि देश में पहली बार इस महामारी से उबर आए लोगों की संख्या सक्रिय मामलों से ज्यादा हो गई है. अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए एक लाख 35 हजार 206 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 1.33 लाख के करीब मरीजों का इलाज चल रहा है.


कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां मामलों की संख्या 90 हजार से भी ज्यादा हो गई है. यह चीन से भी ज्यादा है जहां से बीते दिसंबर में यह महामारी फैलना शुरू हुई थी.