भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य है देश भक्ति जनसेवा। अपने इसी मिशन में उसने नया अध्याय जोड़ दिया है। पुलिस जरूरतमंद लोगों को ब्लड डोनेट कर उनकी जान बचा रही है। जरूरी संस्थाओं से पुलिस जुड़ी है और जरूरत पडऩे पर स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करती है। इस मिशन की शुरुआत उमरिया जिले में की गई है। यहां के एसपी सचिन शर्मा की पहल पर अभी तक कई लोगों की जान बचाई जा चुकी है। एसपी के इस मिशन में मैदानी पुलिसकर्मी बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं ।
ऐसे काम कर रहा मिशन
उमरिया जिले में पुलिस के मिशन रक्?तांजलि की जमकर तारीफ हो रही है। पुलिस जिले में कानून और सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपना खून देकर लोगों की जान बचा रही है। उमरिया पुलिस ब्?लड बैंक यूनिट, एनजीओ और अन्य संस्थानों के संपर्क में रहकर जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान कर रही है।
100 से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेट
कुछ दिन पहले शुरू किए गए मिशन रक्?तांजलि में अब तक जिले के 100 से ज्यादा लोगों की मदद की जा चुकी है। नौजोराबाद तहसील में रहने वाली भानमति को ऑपरेशन के दौरान खून की ज़रूरत थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना मिलते ही सूबेदार अभिषेक जंगेला और उप निरीक्षक वर्षा बैगा ने अस्?पताल पहुंचकर रक्?तदान किया। वहीं आठ साल की साक्षी बैगा को आरक्षक अनंत श्रीवास ने और पीलिया से पीडि़त नौ साल की सीता कोरी के लिए प्रधान आरक्षक अभय प्रताप सिंह ने रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि इस सामाजिक सरोकार से जुड़े संवेदनशील मिशन में पुलिसकर्मी तत्?परता से योगदान दे रहे हैं। उमरिया के बाद दूसरे जिलों में भी मिशन शुरू किया जा रहा है।