राहुल की पीएम से अपील, मनमोहन सिंह की सलाह को विनम्रता से मानें


कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। राहुल की अपील है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह को विनम्रता के साथ मान लें।


राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के वक्तव्य को देशहित में बताया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ, भारत सरकार के रुख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से तीन दिन पहले सर्वदलीय बैठक में दिए गए वक्तव्य को लेकर सुझाव दिया है।


पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी को जनता से मिले जनमत का सम्मान करने, देश की क्षेत्रीय सीमाओं की रक्षा, एकता, अखंडता तथा देश के वीर सैनिकों के शहादत का आदर करने की अपील की है।
उन्होंने सरकार से भ्रामक प्रचार का सहारा लेने, पिछलग्गुओं की सच को दबाने की कोशिश से बचने तथा समय की चुनौती स्वीकारने, एकजुटता के साथ चीन के दुस्साहस का जवाब देने का आग्रह किया है।