पटना : बिहार में शनिवार की सुबह पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा पटना के पुनपुन में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार जनशताब्दी एक्सप्रेस पुनपुन के पोठही में अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान एक कार से टकरा गई।
इस हादसे में तीन लोगों की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन की पहचान कर ली गई है। मृतकों में कार सवार पति-पत्नी-पुत्र शामिल हैं। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फिलहाल घटनास्थल पर डीआरएम समेत आला अधिकारी भी मौजूद हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) भेजा गया है।
बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पटना ने पुनपुन के पास एक कार एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त पटरी पर ही फंस गई। इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई और दुर्घटना हो गई। टक्कर के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार पिता-पुत्र और मां की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर कितनी जबरदस्त थी, इसका अंदाजा गाड़ी की हालत देखकर ही लगाया जा सकता है।
दरअसल, रेलवे फाटक को पार करने के लिए अक्सर लोगों को इस तरह से सड़क पार करनी पड़ती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सिग्नल पर बैठे कर्मचारी सिग्नल ग्रीन करने से पहले अच्छी तरह से यह जांच लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है। लेकिन घटना इस बात की तस्दीक करता है कि उत्तरदायी कर्मचारी की लापरवाही से ही एक पूरा परिवार खत्म हो गया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घटना किसकी लापरवाही के कारण हुई, इसकी जांच की जानी चाहिए। साथ ही दोषी व्यक्ति को उचित सजा भी दी जानी चाहिए।