कोरोना से जंग: बढ़ते मामलों के बीच भारत में दूसरी कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू


नई दिल्ली । देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जाइडस कैडिला (Zydus Cadilla) नामक भारतीय कंपनी ने कोरोना की दूसरी संभावित वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू कर दिया है। कंपनी की ओस से आज यानी बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है कि ZYCoV-D, प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन सुरक्षित को माना गया है। इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में इम्युनिटी टेस्ट के नतीजे काफी सकारात्मक आए हैं।


बताया जा रहा है कि ह्यूमन ट्रायल में जाइडस कैडिला एक हाजर से ज्यादा लोगों का परीक्षण करेगी। इसके लिए देश में कई क्लीनिकल रिसर्च सेंटर बनाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने साथ मिल कर पहली भारतीय कोरोना वैक्सीन तैयार की थी। इसका ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है। ये ह्यूमन ट्रायल हैदराबाद के निम्स में किया जा रहा है।


15 अगस्त तक सामने आएंगे पहली वैक्सीन के परिणाम
इसके अलावा आईसीएमआर ने दूसरे संस्थानों को भी ट्रायल के लिए पत्र लिखा है। निम्स के डायरेक्ट डॉक्टर मनोहर ने कहा है कि हम वैक्सीन के ट्रायल के लिए स्वस्थ व्यक्तियों का चयन करेंगे। और उनके ब्लड का सैंपल लेंगे। इसके बाद इनके सैंपल दिल्ली में चुने गई लैब्स को भेजे जाएंगे। अहर उनकी तरफ से पॉजिटिव परिणाम मिले तो इसे ह्यूमन ट्रायल के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके परिणाम 15 अप्रैल तक सामने आ जाएंगे।


देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के पार
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 9,37,562 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 24,315 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 5,93,088 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,19,770 है।