सुशांत केस में कंगना ने खड़े सवाल, कहा- आखिर इन चार लोगों क्यों नहीं हुई पूछताछ ?


नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मामला गर्माता हुआ नजर आ रहा है। वहीं कंगना रनौत ने भी बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। कंगना का मानना है कि नेपोटिज्म ने ही सुशांत की जान ली है।


वहीं अब एक बार फिर कंगना ने अपने बयान में कुछ ऐसा कह दिया है जोकि अब चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि अभी तक मुबंई पुलिस ने करण जौहर, अदित्य चौपड़ा, महेश भट्ट और फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया है।'


कंगना ने आगे ये भी कहा कि 'मैं ये नहीं कह रही कि कोई चाहता था कि सुशांत मर जाए लेकिन कुछ लोग निश्चित रूप से उसे बर्बाद करना चाहते थे। वहीं तापसी और स्वरा पर निशाना साधते हुए कंगना ने ये भी कहा कि 'अगर ये लोग कहते हैं कि उन्हें इस इंडस्ट्री से प्यार है, उन्हें करण जौहर से प्यार है, तो फिर उन्हें क्यों आलिया भट्ट और अन्नया पांडे जैसा काम नहीं मिल रहा।