नई दिल्ली: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर की जांच सीबीआई, एनआईए या कोर्ट की निगरानी में करवाए जाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कल मंगलवार को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के दो वकीलों ने अलग-अलग याचिका दायर करके मामले की जांच की मांग की है.
यूपी पुलिस द्वारा विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर की जांच वाली याचिकाओं में सवाल उठाया गया है कि त्वरित न्याय के नाम पर पुलिस इस तरह कानून अपने हाथ में ले नहीं सकती है.
बता दें कि चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगी. 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. विकास के साथी अमर दुबे, प्रभात मिश्रा और अन्य एक साथी एनकाउंटर में मारा जा चुका है.