बेरोजगारी पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- '1 नौकरी, 1000 बेरोजगार'


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक बाक फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल।


देश भर में बढ़ती बेरोजगारी के बारे में ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा, '1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल। अपने ट्वीट के राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट को भी शेयर किया, जिसमे कहा गया है कि सरकारी पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है।


20 अगस्त को वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने दावा किया था कि मोराटोरियम अवधि के बाद बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम व्यवसाय बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। राहुल ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि असंगठित क्षेत्र देश में 90 प्रतिशत रोजगार के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने इस बात का दावा किया कि उनमें से कई कारोबार जल्द ही बंद हो जाएंगे, जिससे रोजगार संकट पैदा होगा।


इससे पहले राहुल ने कहा था कि पिछले 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवायी हैं। 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।