सोशल साइट पर मदद के बहाने ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला जोधुपर शहर के शास्त्रीनगर थाने में सामने आया है। शास्त्रीनगर थानाधिकारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि ठगी के संबंध में भगत की कोठी निवासी कविता पुत्र भगवानदास प्रजापत ने रिपोर्ट दी है। सोशल साइट पर पीडि़त युवती को रिक्वेस्ट भेज एक ठग ने खुद को सीरिया में फंसे होने की जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई।
ठग ने खुद को डॉ. जसकरण बताकर कहा कि वह भारत आना चाहता है, लेकिन सीरिया सरकार टैक्स मांग रही है। टैक्स जमा करवाने के बाद ही उसे वापस भारत आने दिया जाएगा। युवती ने ठग की बातों में आकर पीडि़ता कविता ने उसके बताए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की दिल्ली शाखा में 16 जून को 26,500 रु. ट्रांसफर कर दिए. ये खाता किसी वेनलाल के नाम से था।
इसके बाद वापस डॉ. जसकरण सिंह ने कविता को मैसेज किया। इसमें बताया कि उसने टैक्स भर दिया है, उसने कविता से उसका पता व मोबाइल नंबर मांगे। इसके बाद कविता के पास 24 जून को अनिदिता दाय नामक युवती का कॉल आया। उसने स्वयं को एयरपोर्ट से बोलना बताया। कहा कि- उसका एक पार्सल आया है, जो एक दिन बाद मिलेगा। इससे पहले कस्टम चार्ज अदा करना होगा। जो कि उसने 17,500 रु. बताए। कविता ने उस पर विश्वास कर उसके बताए खाते संख्या में 17,500 रु ट्रांसफर भी कर दिए। जब पार्सल घर नहीं पहुंचा तो उसे पता लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.