जम्मू: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से आ रही है। यहां के त्राल और पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यहां अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि बाकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी है। उधर बडगाम में आज गुरुवार की सुबह आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए सुरक्षाबलों हमले में सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शहीद हो गया।
उसकी हत्या करने के बाद आतंकी उसकी राइफल भी छिनकर अपने साथ ले गए हैं। इस बीच, दक्षिण कश्मीर के त्राल, पुलवामा में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यहां अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
आतंकी अल-बदर संगठन से रखता है ताल्लुक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारा गया आतंकी अल-बदर संगठन से ताल्लुक रखता है। उसकी शिनाख्त कर ली गई है। उसका नाम इरफान अहमद डार निवासी गडिकाल के तौर पर हुआ है। उसने इसी साल 20 अगस्त को संगठन ज्वाइन किया था। पुलिस ने यह भी बताया कि आतंकी को सरेंडर करने का पूरा मौका दिया गया था।
इसके लिए स्थानीय लोगों की सहायता भी ली गई लेकिन उसने सरेंडर करने से मना कर दिया। अभी भी वहां पर आपरेशन जारी है। आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते पुलिस की एसओजी टीम, सेना की 42 आरआर बटालियन के जवान तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। गुरुवार सुबह अवंतीपोरा के त्राल के मघामा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एक आतंकी भी ढेर
एक आतंकी मारा जा चुका है। पुलिस और सुरक्षाबल डटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी घेराबंदी में फंसे हुए हैं। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार जम्मू- कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी पाई है। फिलहाल आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।
खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि अवंतीपोरा के त्राल इलाके के मचामा में आतंकी छिपे हैं, सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।
आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराने में सफलता हासिल की है।