जम्मू-कश्मीर में 15 दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके से हिली धरती


जम्मू-कश्मीर। कोरोना के महासंकट काल में प्राकृतिक आपदा भी अपना क्रोध बरपा रही है और प्रतिदिन कुछ न कुछ घटना हो रही हैै। इसी कड़ी में इन दिनों भूकंप के झटकों का जबरदस्‍त आतंक मचा हुआ। लगातार ही देश के अन्‍य राज्‍यों में भूकंप के कारण धरती हिल रही है। अब हाल ही में आज फिर जम्मू-कश्मीर में भूकंप की खबर सामने आई है।


15 दिन में ये तीसरी बार भूंकप के झटके :


इस वर्ष 2020 में भूकंप के कारण उत्तर भारत की धरती कई बार हिली है। वहीं, नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज शनिवार को भूंकप के झटके लगे और ऐसा 15 दिन में ये तीसरी बार हुआ है, जब घाटी में धरती कांपी हाे, क्‍योंकि इससे पहले 11 सितंबर और 24 सितंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और अब आज फिर दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर भूकंप आया है।


भूकंप से लोगों में दहशत :


नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में आज आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। तो वहीं, इस भूकंप के वजर से लोगों में दहशत है। बार-बार भूकंप के झटके से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, भूकंप की तीव्रता ज्यादा न होने से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।


बता दें कि, उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बीते दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में बीते कुछ हफ्तों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।


वहीं, इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 11 सितंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही थी एवं 24 सितंबर को सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर जम्मू-कश्मीर में 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से 281 किमी दूर उत्तर की ओर था।