पंजाब में मोहाली जिले के डेरा बस्सी में गुरुवार को एक इमारत ढहने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 2 लोगों को मौत हो गई है और कई लोग फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है. इमारत गिरने का आवाज सुनते ही हड़कंप सा मच गया. आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. इस बीच हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.
एनडीआरएफ के महानिदेशक ने ट्वीट कर बताया कि इस हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कईयों के अभी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई इमारत निर्माणाधीन थी और वहां मजदूर काम कर रहे थे. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए घटना स्थल पर एंबुलेंस मौजूद है.
भिवंडी इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या 41 हुई
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में दुर्घटनाग्रस्त हुई इमारत के मलबे से कुछ और शव बरामद किए गए हैं. हादसे में मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गई है. इस मानसून के सीजन में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में मौतों के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना है. इसके अलावा, नारपोली के पटेल कंपाउंड में चार दशक पुरानी जिलानी इमारत से अब तक 25 लोगों को बचाया गया है. इमारत सोमवार सुबह करीब 3.45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी.
घटना के दौरान सभी पीड़ित अपने घरों में सो रहे थे. स्थानीय बचाव दल और एनडीआरएफ के साथ-साथ डॉग स्क्वायड ने दो दर्जन से अधिक लोगों की जान बचाई, और करीब 10 अन्य घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
2 अधिकारी किए गए हैं निलंबीत
बीएनएमसी ने सोमवार देर रात दुर्घटना के सिलसिले में दो सिविक अधिकारियों सुधम जाधव और दुधनाथ यादव को निलंबित कर दिया, वहीं नारपोली पुलिस ने बिल्डर सैयद अहमद जिलानी और अन्य के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने इमारत के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं और इससे पहले मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को मुफ्त चिकित्सा देने की घोषणा की थी.