ज्वेलर के पोते के गले में दिखा सोने का लॉकेट, मोबाइल दिखाकर पास बुलाया, गोद में उठाकर काट ले गए लॉकेट


इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के अवंतिका नगर में नशेडिय़ों ने ज्वेलर के पोते को निशाना बनाया। ज्वेलरी का वजन करवाने आए तीन बदमाशों ने बाहर खेल रहे मासूम के गले में सोने का लॉकेट देखकर उसे मोबाइल दिखाकर पास बुलाया। मौका पाकर लॉकेट काटा और लेकर फरार हो गए। बदमाशों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी नशे के लिए लूटपाट और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।


एरोड्रम पुलिस ने फरियादी मनोहर प्रजापति निवासी अवंतिका नगर की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। मनोहर ने बताया कि उनकी दीपक ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है। 3 साल का उनका पोता मंगलवार को शॉप के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान तीन युवक दुकान में घुसे और साथ लाए आभूषण का वजन करवाया। इसके बाद वे वहां से चले गए। संभवत: उन्होंने मेरे पोते के गले में सोने का पैंडल देखा लिया होगा। इसलिए वे बाहर गए और पोते को मोबाइल दिखाकर अपने पास बुला लिया।


पोते के पास आते ही उसमें से एक युवक ने उसे अपनी गोद में उठा लिया। आसपास देखने के बाद दूसरे युवक ने उसके गले से सोने का लॉकेट काट लिया और फिर बच्चे को छोडक़र चले गए। बाहर खेल रहे बच्चे के गले में जब लॉकेट नहीं दिखा तो परिवार वालों ने पड़ताल की। काफी तलाश के बाद भी जब लॉकेट नहीं मिला तो परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी में तीन बदमाश हरकत करते नजर आए। सीसीटीवी को अच्छे से देखने पर आरोपियों के चेहरे कुछ जाने-पहचाने से लगे। इस पर मनोहर ने क्षेत्र में उनकी पड़ताल की तो पता चला की तीनों नशे के आदी हैं। आरोपियों में एक का नाम चिराग, जबकि दूसरे का नाम चिंटू पता चला है। मनोहर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ ही पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश शुरू की तो वे पकड़ में आ गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लॉकेट चोरी करने के बाद सराफा क्षेत्र में ही उसे बेच दिया था।