ग्वालियर। अनलॉक में अब ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा चुकी है, ऐसे में रेलों में यात्रियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। रेल के अंदर यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अब स्टेशन पर ही डिस्पोजेबल बेडरोल मिलेंगे। इसके लिए झांसी, ग्वालियर, मुरैना, ललितपुर, चित्रकूट एवं खजुराहो स्टेशनों का चयन किया गया है, जिसमें से ग्वालियर एवं मुरैना स्टेशनों पर कियोस्क सेंटरों की स्थापना के लिए स्वीकृति पत्र जारी हो गया है।
स्टेशन पर यात्रियों को डिस्पोजेबल चादर 60 रुपए, डिस्पोजेबल तकिया 50 रुपए और डिस्पोजेबल कंबल 100 रुपए में मिल सकेगा। ट्रेन के अंदर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा पूर्व में बेडरोल (बिस्तर) आदि की सुविधा प्रदान करती है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने यह सुविधा फिलहाल कुछ माह के लिए स्थगित कर दी थी। रेलवे अब यात्रियों को स्वेच्छानुसार बेडरोल प्रदान करेगी। इसके लिए रेलवे ने शुल्क निर्धारित कर दिया है।
बेडरोल में यह रहेगी सुविधा
स्टेशन पर बनने जा रहे कियोस्क सेंटर पर डिस्पोजेबल बेडरोल, डिस्पोजेबल तकिया, हैंड टॉवल, सैनिटाइजर, मास्क, कंबल एक पैकेज एवं अलग-अलग भी मिलेंगे।
यह रहेगा बेडरोल का चार्ज
बेडरोल 2, टॉवल, सैनिटाइजर- 199 रुपए
बेडशीट 2, टॉवल, तकिया सैनिटाइजर -249 रुपए
चादर, टॉवल, ताकिया, कंबल, सैनिटाइजर- 299 रुपए
डिस्पोजेबल चादर – 60 रुपए
डिस्पोजेबल तकिया- 50 रुपए
डिस्पोजेबल कंबल – 100 रुपए
सैनिटाइजर 100 एमएल – 48 रुपए
सैनिटाइजर 200 एमएल – 95 रुपए
सैनिटाइजर 500 एमएल – 245 रुपए
भारतीय एन 95 मास्क – 95 रुपए
3 लेयर मास्क – 4 रुपए
कॉटन मास्क – 40 रुपए
लेटेक्स दस्ताने – 30 रु पए
कॉटन दस्ताने- 10 रुपए
फेस शील्ड बैसिक- 60 रुपए
फेस शील्ड स्टूड – 250 रुपए
इन्फ्रारेड थर्मोमीटर – 1500 रुपए
डिजीटल थर्मोमीटर –140 रुपए
हेडकैप – 7 रुपए
पल्स आक्सीमीटर –1299 रुपए
पीपीई किट, पीपीई सूट, फेसशील्ड, दस्ताने, मास्क, जूते, कवर, हेडकैप -1199 रुपए
पेपर शॉप- 10 रुपए
हैंडवॉश -1रुपए
पोरटेबल एटोमाइजर- 399 रुपए
वैट टिशू पेपर- 100 रुपए
झांसी मण्डल पीआरओ मनोज कुमार सिंह के अनुसार के अनुसार ग्वालियर व मुरैना स्टेशनों पर कियोस्क बनाने एवं डिस्पोजेबल बेडरोल के लिए रेलवे द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही इनकी दरें भी निर्धारित कर दी गई हैं।