रीवा। महिला परामर्श केंद्र रीवा में पदस्थ प्रधान महिला आरक्षक रानू वर्मा कह रही हैं कि जब थाना में थीं तब एक मामले में 10 हजार रुपए लोग देते थे। थाना छोडक़र आई हूं, इसलिए जिसको काम कराना होगा उसे पैसा देना होगा। महिला प्रधान आरक्षक के इस वीडिया के वायरल होने के बाद एसपी राकेश कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा को जांच के निर्देश दिए हैं।
यह वायरल वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति से महिला आरक्षक रानू वर्मा रुपए की डिमांड कर रही हैं, बातों ही बातों में उन्होंने यहां तक बोल दिया कि टीआई एवं एसपी भी पैसा कमाते हैं और वह किसके आदेश से रुपए लेते हैं। महिला थाना का यह कोई पहला मामला नहीं है। बल्कि आए दिन यहां लेनदेन की शिकायतें आती हैं। महिलाएं न्याय के लिए यहां आवेदन देती हैं, ओर पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपियों से लेन-देन किया जाता है। इससे पहले भी महिला थाना में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक को रुपए लेते हुए ट्रेन किया था।